scriptसोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी में भी जबरदस्त तेजी, जानिए क्या हो गए आज के भाव | old and silver prices rise | Patrika News

सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी में भी जबरदस्त तेजी, जानिए क्या हो गए आज के भाव

locationभोपालPublished: Dec 16, 2020 12:17:23 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में भारी बढ़ोत्तरी…

भोपाल। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने (Gold prices) और चांदी (silver prices) दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 514 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से सोने का भाव 48,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं बात राजधानी भोपाल की करें यहां पर आज का सोने का भाव 24 कैरेट 50790.00 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 67990.00 प्रति एक किलो है।

GOLD--शेयर चढ़े तो सोने के दामों में आने लगी नरमी

जानकारी के लिए बता दें मंगलवार की तेजी के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली। पिछले सत्र में 1.4% की छलांग लगाने के बाद हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,852.01 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया. चांदी 0.1% गिरकर 24.46 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. प्लैटिनम 0.2% गिरकर 1,034.25 डॉलर और पैलेडियम 0.1% की गिरावट के साथ 2,315.09 डॉलर पर बंद हुआ. उधर, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.10% गिरकर 1,170.15 टन रही।

In Tamil Nadu, 100 kg gold missing from CBI custody, HC orders police

चांदी भी रही तेज

चांदी में आज भी अच्छी तेजी दिख रही है। MCX पर चांदी का मार्च वायदा 350 रुपये की मजबूती के साथ 65200 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। मंगलवार को चांदी 65 हजार के नीचे 64853 रुपये प्रति पर बंद हुई थी. आज चांदी की ओपनिंग भी 65 हजार रुपये के ऊपर ही हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y38sr
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो