scriptअतिक्रमण, अवैध कब्जे, खराब सिग्नल से जूझ रहा पुराना शहर | Old city battling encroachment, illegal occupation, bad signal | Patrika News

अतिक्रमण, अवैध कब्जे, खराब सिग्नल से जूझ रहा पुराना शहर

locationभोपालPublished: Jan 21, 2019 09:34:16 pm

Submitted by:

Rohit verma

वाहन चालकों सहित लोगों को आवागमन में होती है परेशानी

dovelepment

अतिक्रमण, अवैध कब्जे, खराब सिग्नल से जूझ रहा पुराना शहर

भोपाल. सडक़ों पर अवैध अतिक्रमण, संकरी सडक़ें, चौराहों पर जाम और बेतरतीब पार्र्किंग पुराने शहर की पहचान बन चुके हैं। यहां सडक़ों पर ट्रैफिक व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। इसकी वजह यहां लगाए गए ट्रैफि क सिग्नल्स का खराब होना है। हालत ये हैं कि हमीदिया रोड समेत अन्य मुख्य मार्गों पर आधा दर्जन ट्रैफि क सिग्नल्स खराब हैं, जिसके कारण ट्रैफि क कंट्रोल करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

इसका बड़ा कारण ट्रैफि क पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी भी है। नतीजतन मुख्य मार्गों पर दिनभर वाहनों की कतार लगी रहती है। यहां लगाए गए ट्रैफि क सिग्नल्स में से किसी की सोलर प्लेट खराब हो गई है तो किसी का टाइमर। ये स्थिति तब है जब पुराने शहर के हमीदिया रोड, बैरसिया रोड पर वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है।

 

पचास लाख में लगे थे सिग्नल
जानकारी के मुताबिक हमीदिया रोड पर पचास लाख रुपए की लगात से ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे, पर ये अब दम तोड़ चुके हैं। इन मार्गों से दो पहिया, चार पहिया वाहनों के अलावा यात्री बसों एवं लोफ्लोर बसों की आवाजाही दिनभर रहती है। सिग्नल ना होने से यहां हर रोज जाम की स्थिति बनती है। कई बार जाम तीन से चार घंटे तक लगा रहता है।

यहां लगता है जाम
पुराने शहर स्थित भारत टॉकीज, अल्पना टॉकीज, भोपाल टॉकीज चौराहा समेत नादरा बस स्टैंड चौराहे पर दिन में कई बार जाम लगता है। यहां ट्रैफि क सिग्नल्स बंद रहते हैं, ट्रैफि क को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफि क पुलिसकर्मियों की तैनाती भी यहां नहीं की जाती है। इसी तरह डीआइजी चौराहा और करोंद चौराहा भी ट्रैफि क जाम की समस्या से जूझ रहा है।

 

बिगाड़ा खेल
पुराने शहर की सडक़ों पर पसरा अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर दुकानें लगा रखी हैं, जिससे आवाजाही में दिक्कत हो रही है। यही नहीं अवैध निर्माण ने इस परेशानी को कई गुना बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रैफि क पुलिसकर्मियों का पूरा ध्यान हेलमेट चेकिंग पर रहता है।

सुधार के गंभीर प्रयास नहीं हुए
पुराने शहर में ट्रैफि क व्यवस्था को पटरी पर लाने की तमाम कवायद बेकार साबित हो रही हैं। जिम्मेदार विभाग एवं अधिकारी इस ओर गंभीर प्रयास नहीं कर रहे हैं। ट्रैफि क सिग्नल्स महीनों से बंद हैं, पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
डीएस राजपूत, रहवासी, डीआईजी बंगला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो