scriptOlympian Manu won 4 gold in National Pistol Shooting Championship | मां के साथ ने दिखाया कमाल, ओलंपियन शूटर मनु ने एक ही दिन में जीत लिए चार गोल्ड | Patrika News

मां के साथ ने दिखाया कमाल, ओलंपियन शूटर मनु ने एक ही दिन में जीत लिए चार गोल्ड

locationभोपालPublished: Dec 02, 2022 08:05:06 am

Submitted by:

deepak deewan

गोल्डन गर्ल मनु ने लगाई हैट्रिक, नेशनल पिस्टल चैंपियनशिप में हरियाणा की ओलंपियन शूटर ने खुद को किया साबित, मां के हाथ का सादा खाना ही है पसंद

bhakar.png
गोल्डन गर्ल मनु ने लगाई हैट्रिक

भोपाल. देश की गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में अपना कमाल दिखाया. उन्होंने यहां गोल्डन हैट्रिक जमाई। मनु ने सीनियर, जूनियर और जूनियर टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। गुरुवार को खेले गए अलग—अलग इवेंट के फाइनल में हरियाणा की इस शूटर ने एक नहीं बल्कि 4 गोल्ड मेडल जीत लिए। खास बात यह है कि इस चैंपियनशिप में मनु की मां उनके साथ रहने आई हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.