भोपालPublished: Dec 02, 2022 08:05:06 am
deepak deewan
गोल्डन गर्ल मनु ने लगाई हैट्रिक, नेशनल पिस्टल चैंपियनशिप में हरियाणा की ओलंपियन शूटर ने खुद को किया साबित, मां के हाथ का सादा खाना ही है पसंद
भोपाल. देश की गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में अपना कमाल दिखाया. उन्होंने यहां गोल्डन हैट्रिक जमाई। मनु ने सीनियर, जूनियर और जूनियर टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। गुरुवार को खेले गए अलग—अलग इवेंट के फाइनल में हरियाणा की इस शूटर ने एक नहीं बल्कि 4 गोल्ड मेडल जीत लिए। खास बात यह है कि इस चैंपियनशिप में मनु की मां उनके साथ रहने आई हैं.