मप्र स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष कोमल पटेल ने हरदा के मिडिल स्कूल परिसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान कराया। जिपं अध्यक्ष ने मप्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस दौरान जय पुजारी एवं संस्कार विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा मप्र गान की प्रस्तुति दी। नवज्योति गणगौर मंडल ने गणगौर गीत एवं स्वच्छता थीम पर गीत प्रस्तुत किया। सेंट मेंरी स्कूल की छात्राओं ने न आना इस देश मेरी लाडो, होली फेथ स्कूल के बच्चों ने प्रे फॉर इंडिया, संस्कार विद्यापीठ के बच्चों द्वारा मध्यप्रदेश क्या कहना, सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा ओरी चिरैया गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पहल संस्था द्वारा स्वच्छता थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियां देने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान खामापड़वा, भादूगांव, बैडिय़ाकला व पाटल्दा के सरपंचों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर ग्राम पंचायत को एक-एक लाख की राशि के चेक दिए। इसी प्रकार निर्विरोध निर्वाचित पंच एवं सरपंचों वाली ग्राम पंचायत रन्हाई कला, नीमगांव, बूंदड़ा, बैड़ी, झाड़पा, केलनपुर, आलमपुर, ढोलगांवकला को पांच-पांच लाख रुपए की राशि के चेक दिए। इस मौके पर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव, एसपी प्रेमबाबू शर्मा, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिपं उपाध्यक्ष मनीष निषोद, नपाध्यक्ष साधना जैन उपस्थित थीं।