scriptOn information these commandos become active in 20 minutes | इन युवाओं को सलाम -चीते सी फुर्ती, फौलादी इरादों से लबरेज हैं ये हमारे कमांडो | Patrika News

इन युवाओं को सलाम -चीते सी फुर्ती, फौलादी इरादों से लबरेज हैं ये हमारे कमांडो

locationभोपालPublished: Jan 12, 2022 12:58:04 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

सीटीजी कमांडो की फिटनेस जांचने के लिए साल में दो बार टेस्ट भी लिए जाते हैं।

इन युवाओं को सलाम -चीते सी फुर्ती, फौलादी इरादों से लबरेज हैं ये हमारे कमांडो
इन युवाओं को सलाम -चीते सी फुर्ती, फौलादी इरादों से लबरेज हैं ये हमारे कमांडो

मनीष कुशवाह/भोपाल. चीते सी फुर्ती और फौलादी इरादे। दुश्मन के किसी भी हमले को नाकाम करने में निपुण। ऐसी ही ताकत है काउंटर टेरिज्म ग्रुप (सीटीजी) के कमांडो की। नेशनल सिक्युरिटी गार्ड की तर्ज पर ये स्पेशल कमांडो मप्र में सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं। कठिन ट्रेनिंग से गुजरने के बाद कमांडो हमले को नाकाम करने, आतंकियों को खत्म करने के लिए तैयार रहते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.