script28 सीटों पर पहली बार मतदान करेंगे डेढ़ लाख मतदाता, जौरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा | One and a half lakh voters will vote in 28 seats for the first time | Patrika News

28 सीटों पर पहली बार मतदान करेंगे डेढ़ लाख मतदाता, जौरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा

locationभोपालPublished: Oct 23, 2020 07:34:13 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

धार जिले की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 895 युवा पहली बार वोट करेंगे।

28 सीटों पर पहली बार मतदान करेंगे डेढ़ लाख मतदाता, जौरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा

28 सीटों पर पहली बार मतदान करेंगे डेढ़ लाख मतदाता, जौरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा

भोपाल. मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी मुश्किल है कोरोना काल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना। अपर मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव 2020 में 18 से 19 आयु वर्ग के नये 1 लाख 51 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 884, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 हजार 452, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 864, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 216 और अम्‍बाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 310 नये मतदाता हैं।
भिण्‍ड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 375, गोहद विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 521, ग्‍वालियर जिले की ग्‍वालियर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 673, ग्‍वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 438, डबरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 745 और दतिया जिले की भांडेर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 796 नये मतदाता हैं। शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 756, गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 195, अशोक नगर जिले की अशोक नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 585, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 969, सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 715, छतरपुर जिले की मलहरा विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 699 और अनूपपुर जिले की अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 720 नये मतदाता हैं।
रायसेन जिले की सॉची विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 408, राजगढ़ जिले की ब्‍यावरा विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 829, आगर मालवा जिले की आगर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 704, देवास जिले की हाटपिपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 41 मतदाता, खण्‍डवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 541 और बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 775 नये मतदाता हैं। धार जिले की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 895, इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 500 और मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 7 हजार 565 नये मतदाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो