scriptOne holiday end of november in MP | नवंबर की एक छुट्टी खत्म, खुले रहेंगे दफ्तर, जारी किए आदेश | Patrika News

नवंबर की एक छुट्टी खत्म, खुले रहेंगे दफ्तर, जारी किए आदेश

locationभोपालPublished: Nov 08, 2022 08:48:42 am

Submitted by:

deepak deewan

अवकाश के दिन भी खुलेंगे कार्यालय, नगर निगम के जोन व वार्ड कार्यालय मंगलवार को अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।

mp_holiday_news.png

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने नवंबर माह में कई अवकाश घोषित किएं. मध्यप्रदेश में प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया था। सभी सरकारी कर्मचारी 1 नवंबर को आधे दिन काम करने के बाद सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने चले गए थे। इस बार दफ्तरों में 4 नवंबर को नामदेव जयंती का अवकाश भी दिया गया था। अब सरकार ने नवंबर माह का एक अवकाश खत्म कर दिया है. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.