scriptOnline Fraud: New Case ragistered on monday | बैंगलुरु में किराए पर मकान दिलाने भोपाल के युवक से लूटे 82,000 रुपए | Patrika News

बैंगलुरु में किराए पर मकान दिलाने भोपाल के युवक से लूटे 82,000 रुपए

locationभोपालPublished: Sep 22, 2022 01:24:21 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

6 ट्रांजिक्शन करवा लिए और 80 हजार रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर ली

crime.jpg

भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑनलाइन फ्रॉड कर बैंक अकाउंड से रुपए निकालने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शहर में एक और ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को दर्ज किए गए इस मामले में आरोपी ने 80 हजार से ज्यादा रुपए का गबन किया है।
दरअसल 23 वर्षीय शहर के एक युवक अब्दुल अयाज आलम की बैंगलुरु में जॉब लगी है। जॉब लगने के कारण वे वहां रहने के लिए किराए पर ऑनलाइन कमरा सर्च कर रहे थे। इसका फायदा ऑनलाइन फ्रॉडर ने उठाया। उसने रेंट के नाम पर अयाज से बातचीत करते-करते ही 6 ट्रांजिक्शन करवा लिए और 80 हजार रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर ली। तब तक अयाज को पता नहीं चल सका कि उनके साथ ठगी की जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.