बड़ी खबरः केवल 100 रूपये बिजली बिल की योजना से अब ये लोग हुए बाहर
- सिर्फ 100 रुपये आता है बिजली का बिल
- प्रदेश सरकार ने योजना में किया संसोधन
- इन लोगों को नहीं मिल सकेगा लाभ
- अभी तक सभी के लिये लागू थी योजना
- आयकर चुकाने वाले उपभोक्ताओं को किया बाहर

भोपाल. अगर आप बिजली के महंगे बिल ( Electricity Bill ) से परेशान हैं तो सरकार की योजना आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली का बिल मात्र 100 रुपये आता है। यह योजना मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में लागू है। अब सरकार ने इस योजना में संसोधन कर दिया है।
इनको नहीं मिलेगा लाभ
अब शिवराज सरकार (shivraj government) ने योजना में संसोधन करते हुए एक बड़े उपभोक्ता वर्ग को योजना से अलग कर दिया है। नये नियम के तहत अब मध्य प्रदेश में वह उपभोक्ता जो आयकर चुकाते हैं वह इसका लाभ नहीं ले सकेंगे। अब केवल आयकरदाता (income tax payee) की श्रेणी में नहीं आने वाले परिवारों को ही इसका लाभ मिल सकेगा।
बिजली की बचत और कम बिल
प्रदेश में इस कमलनाथ सरकार के समय इंदिरा गृह ज्योति योजना ( Indira Grah Jyoti Yojana ) की शुरुआत की गई थी। प्रदेश सरकार की इस योजना से उपभोक्ताओं और सरकार दोनों को फायदा हो रहा है। इस योजना के तहत जहां लोगों का बिजली का बिल ( Electricity Bill Reduce ) बहुत ही कम आता है, वहीं, सरकार को भी बिजली की बचत हो रही है। इससे पहले योजना में 100 यूनिट बिजली के लिए 634 रुपये देने पड़ते थे।

जानिए, इसके फायदे
- इस योजना के तहत 151 यूनिट से कम खर्च करते हैं तो ही इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
- इस स्कीम के जरिए आप अपने बिजली बिल को कम कर लाभ उठा सकते हैं।
- अगर आप बिजली बिल के अंतर पर नजर डाले तो आप समझ पाएंगे कि इस योजना से आपको कितना लाभ होता है।
- जहां पहले 100 यूनिट बिजली के लिए आपको 634 रुपए और 150 यूनिट के लिए 918 रुपए का बिल भुगतान करना पड़ता था, वहीं इस योजना के लागू होने पर आपको 100 यूनिट के लिए 100 रुपए, यानी 534 रुपए का हर महीने लाभ होता है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज