प्रदेश में कुल 1321 सरकारी और प्राइवेट कॉलेज हैं जहां प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यूजी की करीब 6 लाख सीटों के लिए 2 सीएलसी राउंड पूरे हो चुके हैं। इनमें अभी तक करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। पीजी में कुल 2 लाख सीटें हैं जिनमें करीब 50 हजार प्रवेश हुए हैं। प्रदेश में कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी की जानी है।
जानकारी के अनुसार यूजी के दूसरे सीएलसी में कुल 87691 नए पंजीयन हुए हैं. वहीं 137455 विद्यार्थियों ने विकल्प दिया है। पीजी में कुल 25152 नए पंजीयन हुए हैं और कुल 54897 विद्यार्थियों ने कालेजों का विकल्प दिया है। इधर यूजी के लिए तीसरे राउंड की सीएलसी के लिए भी पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। तीसरे चरण की सीएलसी मेें कुल 8844 नए पंजीयन हुए हैं।
बीएड में भी दाखिले, 3,179 नए पंजीयन
कालेजों में बीएड समेत एनसीटीई के कोर्सेस में प्रवेश के लिए भी अतिरिक्त चरण जारी है। इसके तहत बीएड के लिए अभी तक कुल 3179 पंजीयन हुए हैं। अब तक 10415 स्टूडेंट ने विकल्प दिए हैं। 1123 आवेदकों ने सत्यापन भी कराया है। इसके अलावा बीपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएडएमएड, बीएलएड, बीएड अंशकालीन, एमएड, एमपीएड के लिए भी 3605 ने पंजीयन कराया है। 11,162 स्टू्डेंट ने विकल्प दिया है, जबकि 1262 स्टूडेंट ने सत्यापन करा लिया है। अतिरिक्त चरण के तहत आनलाइन पंजीयन एवं संस्थान के चयन की यह प्रक्रिया 2 जुलाई तक चलेगी। आवंटित कालेज के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान 15 से 19 जुलाई के बीच करना होगा।