400 करोड़ में सिर्फ 800 किमी लाइन, उलझा सीवेज सिस्टम
भोपालPublished: Oct 13, 2022 04:10:34 pm
पीएचई-नगर निगम में उलझा शहर का सीवेज सिस्टम


उलझा शहर का सीवेज सिस्टम
भोपाल. सड़क पर बहता सीवेज या कॉलोनियों- घरों की लाइनों में जमा सीवेज देखकर आपको संबंधित एजेंसियों पर चिढ़ आती होगी। आना भी चाहिए, क्योंकि सीवेज सिस्टम sewage system के मामले में भोपाल bhopal अब भी छोटे शहरों की अपेक्षा बेहद पिछड़ा हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में वाटर प्लस तमगा लेने के बावजूद स्थिति ये है कि 463 वर्ग किमी दायरे में फैले भोपाल में महज 800 किमी ही सीवेज नेटवर्क sewage system है। ये भी पीएचई और नगर निगम के बीच झूल रहा है। इसमें 400 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं.