भोपालPublished: Sep 26, 2022 08:03:39 am
deepak deewan
अगले माह से सस्ती मिलने लगेगी रेत, प्रदेश में अक्टूबर से शुरू हो जाएगा 300 रेत खदानों में उत्खनन
भोपाल. प्रदेश में अब जल्द ही रेत का संकट दूर हो जाएगा। सरकारी निर्माण तथा लोगों को मकान सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए सस्ती दरों पर रेत मिलना शुरू हो जाएगी। करीब 300 खदानें एक अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी। बारिश के चलते इन खदानों से रेत उत्खनन 15 जून के बाद से बंद कर दिया गया था। इसी के साथ लोगों का अपना मकान बनाने का सपना कुछ और आसान हो जाएगा.