scriptOpening of 300 mines will make sand cheaper | 300 खदानें खुलने से सस्ती होगी रेत, पूरा होगा मकान का सपना | Patrika News

300 खदानें खुलने से सस्ती होगी रेत, पूरा होगा मकान का सपना

locationभोपालPublished: Sep 26, 2022 08:03:39 am

Submitted by:

deepak deewan

अगले माह से सस्ती मिलने लगेगी रेत, प्रदेश में अक्टूबर से शुरू हो जाएगा 300 रेत खदानों में उत्खनन

sand.png
अगले माह से सस्ती मिलने लगेगी रेत

भोपाल. प्रदेश में अब जल्द ही रेत का संकट दूर हो जाएगा। सरकारी निर्माण तथा लोगों को मकान सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए सस्ती दरों पर रेत मिलना शुरू हो जाएगी। करीब 300 खदानें एक अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी। बारिश के चलते इन खदानों से रेत उत्खनन 15 जून के बाद से बंद कर दिया गया था। इसी के साथ लोगों का अपना मकान बनाने का सपना कुछ और आसान हो जाएगा.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.