scriptओशो ट्रस्ट की जमीन धोखाधड़ी से बेची, थाने में मामला दर्ज | Osho Trust's land sold fraudulently, case registered in police station | Patrika News

ओशो ट्रस्ट की जमीन धोखाधड़ी से बेची, थाने में मामला दर्ज

locationभोपालPublished: Sep 22, 2021 01:39:31 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद

ओशो ट्रस्ट की जमीन धोखाधड़ी से बेची, थाने में मामला दर्ज

ओशो ट्रस्ट की जमीन धोखाधड़ी से बेची, थाने में मामला दर्ज

भोपाल. पिपलानी थाना अंतर्गत हथाईखेड़ा पटेल नगर में ओशो ट्रस्ट की कई एकड़ जमीन को लेकर विवाद सामने आने लगा है। ट्रस्ट के विनोद चुघ ने निशा देवी वर्मा पर आरोप लगाया है। इसमें बताया गया है कि निशा इस जमीन काे हथियाने का प्रयास कर रही थी। उसने धोखे से अब इस जमीन को बेच भी दिया है।पुलिस ने निशा देवी वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी एवं षड्यंत्र करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पटेल नगर के पास ओशो ट्रस्ट की कई एकड़ जमीन मौजूद है। जमीन पर मालिकाना हक को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं अन्य लोगों में विवाद की स्थिति बनी हुई है। ट्रष्ट के विनोद चुघ ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया है कि निशा देवी वर्मा ने धोखाधड़ी पूर्वक जमीन पर अधिकार जताते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसे प्राइवेट समूह को बेच दिया है। बताया जाता है कि मामला काफी पुराना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो