scriptOverbridge will be built at Sant Hirdaram Nagar railway gate bhopal | डेढ़ साल में बन जाएगा 23 करोड़ का ओवरब्रिज, 2 लाख लोगों की आने-जाने की दिक्कत होगी खत्म | Patrika News

डेढ़ साल में बन जाएगा 23 करोड़ का ओवरब्रिज, 2 लाख लोगों की आने-जाने की दिक्कत होगी खत्म

locationभोपालPublished: Feb 11, 2023 08:47:36 am

Submitted by:

deepak deewan

20 फरवरी को शुरू कराया जाएगा ओवरब्रिज का काम, संतनगर में नागरिकों की आवाजाही होगी आसान

flytover11feb.png
संतनगर में नागरिकों की आवाजाही होगी आसान
भोपाल. राजधानी भोपाल में एक और ओवरब्रिज बनेगा. इस ओवी के साथ ही इलाके के करीब 2 लाख लोगों की आने—जाने की दिक्कत खत्म हो जाएगी. यह ओवरब्रिज संत हिरदाराम नगर रेलवे फाटक पर बनाया जाएगा. 23 करोड़ रुपए का ओवरब्रिज जल्द तैयार होगा। इसके लिए डेढ़ साल की समय सीमा तय की गई है.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.