डेढ़ साल में बन जाएगा 23 करोड़ का ओवरब्रिज, 2 लाख लोगों की आने-जाने की दिक्कत होगी खत्म
भोपालPublished: Feb 11, 2023 08:47:36 am
20 फरवरी को शुरू कराया जाएगा ओवरब्रिज का काम, संतनगर में नागरिकों की आवाजाही होगी आसान


संतनगर में नागरिकों की आवाजाही होगी आसान
भोपाल. राजधानी भोपाल में एक और ओवरब्रिज बनेगा. इस ओवी के साथ ही इलाके के करीब 2 लाख लोगों की आने—जाने की दिक्कत खत्म हो जाएगी. यह ओवरब्रिज संत हिरदाराम नगर रेलवे फाटक पर बनाया जाएगा. 23 करोड़ रुपए का ओवरब्रिज जल्द तैयार होगा। इसके लिए डेढ़ साल की समय सीमा तय की गई है.