scriptPadmashree KK Mohammed statement on Taj Mahal Gyanvapi | पुरातत्वविद केके मोहम्मद ने ताजमहल को बताया डोम, ज्ञानवापी मस्जिद पर भी दिया बड़ा बयान | Patrika News

पुरातत्वविद केके मोहम्मद ने ताजमहल को बताया डोम, ज्ञानवापी मस्जिद पर भी दिया बड़ा बयान

locationभोपालPublished: Nov 06, 2022 12:59:50 pm

Submitted by:

deepak deewan

एएसआइ के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक पद्मश्री केके मोहम्मद ने कहा कि ताजमहल जैसा स्ट्रक्चर हमारे यहां के मंदिरों में नहीं रहा, वहां कोई मंदिर नहीं था

padmashree_kk_mohammed.png

भोपाल. आगरा के ताजमहल और बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद पर पद्मश्री केके मोहम्मद का बड़ा बयान सामने आया है. एएसआइ के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक पद्मश्री केके मोहम्मद ने कहा है कि ताजमहल जैसा स्ट्रक्चर हमारे यहां के मंदिरों में नहीं रहा, वहां कोई मंदिर नहीं था. उन्होंने अयोध्या, मथुरा और बनारस में पूजा स्थलों पर भी अहम बयान दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.