7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित प्रदीप मिश्रा की ये रील हो रही वायरल, बता रहे दीपावली की रात कर्जा उतारने का उपाय

Pandit Pradeep Mishra: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने भक्तों को बताते रहते हैं समस्याओं के निवारण के उपाय..।

2 min read
Google source verification
pandit pradeep mishra

Pandit Pradeep Mishra: मध्यप्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा की एक रील इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल रील में पंडित प्रदीप मिश्रा कर्जा उतारने और पैसों की आवक का ऐसा उपाय बता रहे हैं जो कि दीपावली की रात करना है। ये वीडियो उनके बेटे राघव मिश्रा की फेसबुक आईडी पर अपलोड है। बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा अक्सर अपने भक्तों को उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय बताते रहते हैं और इसके कारण कई बार वो ट्रोल भी हो चुके हैं।

देखें वीडियो-

दिवाली की रात कर्जा उतारने का उपाय !

पंडित प्रदीप मिश्रा की जो रील वायरल हो रही है उसमें वो कह रहे हैं कि दीपावली की रात में ठीक 11.30 बजे से 12.30 बजे के बीच में..पीपल,आंवला और बेलपत्र जिस किसी का भी पेड़ घर के पास में हो वहां जाकर एक दीपक लगा दें और फिर घर में जाकर आपने लक्ष्मी जी का जो पूजन किया है वहां पर प्रणाम कर लो…वहां एक रूपया कोई रखा हो..कोई चांदी का सिक्का रखा हो तो उसको उसी समय उठाकर अलमारी या तिजोरी में पटक दीजिए..जिंदगी में कभी संपदा की कमी नहीं आ सकती, कितना भी कर्जा हो सब खत्म हो जाएगा ।


यह भी पढ़ें- लक्ष्मी जी का ऐसा मंदिर जहां नहीं है मूर्ति, दीप जलाने लगती है भक्तों की कतार..


उपायों को लेकर ट्रोल हो चुके हैं पंडित प्रदीप मिश्रा

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पंडित प्रदीप मिश्रा का ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी कई बार उनके वीडियो सामने आ चुके हैं जिनके कारण वो ट्रोल भी हुए हैं। एक बार तो उन्होंने विद्यार्थियों को बिना पढ़े ही पास होने का उपाय बता दिया था जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे।

नोट- पत्रिका इस वायरल हो रही रील की पुष्टि नहीं करता है।