रोड शो के दौरान पेपर ब्लास्टर गन से फूल बरसाए गए- उनके रोड शो के दौरान पेपर ब्लास्टर गन से फूल बरसाए गए। रोड शो में कश्मीरी पंडितों ने भी शाह का स्वागत किया। रोड शो के बाद केंद्रीय गृहमंत्री ने BJP ऑफिस पहुंचकर भाजपा नेताओं राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे, पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। यहां वे कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए जोकि अभी चल रही है। BJP ऑफिस में बैठक में कोर कमेटी में कुल 16 लोग शामिल हैं।
दोपहर में भोपाल के जंबूरी मैदान में तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर में भोपाल के जंबूरी मैदान में तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा- देश में ऐसा पहली बार है, जब किसी सरकार ने आदिवासियों को जंगल का मालिक बनाया है। शिवराज का यह कदम अनुकरणीय हैं। शिवराज सरकार ने आदिवासियों को जंगलों का मालिक बनाने का फैसला लिया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में भी शिरकत की। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग CAPT में हुए इस आयोजन में शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। शाम 6:15 बजे शाह लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से 6:35 बजे उनका हेलिकॉप्टर स्टेट हैंगर के लिए उड़ान भरेगा।