scriptजेईई मेंस के दूसरे सेशन के पेपर शुरू, पहले से इस बार का पेपर मुश्किल | Paper for the second session of JEE Mains has started | Patrika News

जेईई मेंस के दूसरे सेशन के पेपर शुरू, पहले से इस बार का पेपर मुश्किल

locationभोपालPublished: Apr 07, 2023 08:27:14 pm

Submitted by:

Shagun Mangal

– मेंस में मैथ्स रहा सबसे लंबा, पिछले सालों के मुकाबले कट ऑफ ज्यादा रहने के अनुमान
– केमेस्ट्री में लर्निंग बेस्ड क्वेश्चन ज्यादा पूछे गए
– इस बार कट ऑफ पिछले सालों की तुलना में ज्यादा रह सकता है

jee_exam.jpeg
भोपाल. जेईई मेंस के दूसरे सेशन के पेपर गुरुवार से शुरु हो चुके हैं। शहर के करीब 10 हजार बच्चे इसमें शामिल हो रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जनवरी में हुए पहले सेशन के मुताबिक ये पेपर थोड़ा मुश्किल रहा। फिजिक्स सबसे आसान रही जबकि मैथ्स का सेक्शन लंबा रहा। केमेस्ट्री में लर्निंग बेस्ड क्वेश्चन ज्यादा पूछे गए। इस बार कट ऑफ पिछले सालों की तुलना में ज्यादा रह सकता है।
इन ऑर्गेनिक केमेस्ट्री का सबसे अधिक वेटेज रहा

केमेस्ट्री के प्रोफेसर रमजान खान ने बताया कि जनवरी में हुए पेपर के मुकाबले ये थोड़ा मुश्किल रहा। हालांकि ज्यादातर एनसीईआरटी बेस्ड ही थे। इस बार फिजिकल और ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के बजाय इनऑर्गेनिक का वेटेज ज्यादा रहा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jvcwk
फिजिक्स रही सिंपल और बैलेंस

फिजिक्स के प्रोफेसर दीपक भावसर के मुताबिक ये पेपर इजी और बैलेंस रहा। फॉर्मूले और न्यूमेरिकल बेस्ड आसान प्रश्न थे। लॉ ऑफ मोशन, रोटेशनल मोशन, वर्क, पावर एंड एनर्जी, सिंपल हार्मोनिक मोशन, एरर एनालिसिस, सेमी-कंडक्टर, करंट इलेक्ट्रिसिटी, कम्युनिकेशन सिस्टम्स, मॉडर्न फिजिक्स, सेंटर ऑफ मास, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स जैसे विषयों से अधिकतर प्रश्न पूछे गए।
मैथ्स ने किया परेशान

एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स के मुताबिक मैथ्स का पेपर सबसे मुश्किल रहा। मेट्रिसेस, डिटर्मिनेंट्स, 3डी ज्योमेट्री, वेक्टर्स, प्रोग्रेशन्स, परमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन, प्रोबेबिलिटी, बाइनॉमियल थ्योरम, कॉम्प्लेक्स नंबर्स, डिफरेंशिएशन, डेफिनिट इंटीग्रल्स, एरिया अंडर कर्व्स से ज्यादातर सवाल आए। लॉन्ग फॉर्मूले बेस्ड प्रश्न होने के कारण ज्यादा परेशानी आई।
पिछले वर्षों की जेईई मेंस की कटऑफ

वर्ष सामान्य ओबीसी एससी एसटी इडबल्यूएस

2022 (88.4) (67.0) (43.0) (26.7) (63.1)

2021 (87.8) (68.0) (46.8) (34.6) (66.2)

2020 (90.3) (72.8) (50.1) (39.0) (70.2)
जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 30 से, जून में होगी परीक्षा

जेईई मेन में कट ऑफ क्लियर करने वाले परीक्षार्थी जेईई एडवांस्ड में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। पंजीयन की लास्ट डेट 4 मई है। जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड 29 मई तक जारी होंगे। ये भी दो शिफ्ट में रहेंगे। इसकी रिस्पॉन्स शीट 9 जून तक जारी कर दी जाएगी। वहीं फाइनल रिजल्ट 18 जून को जारी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो