लाल बत्ती लगाकर चलने वालों पर जुर्माना
आचार संहिता के उल्लंघन मामले में वीवीआईपी लोगों को जुर्माना भरना पड़ा है। अवैध तरीके से लाल व नीली बत्ती लगे 21 वाहनों की जांच की गई।
पटना
Published: September 12, 2015 01:09:39 pm
पटना। आचार संहिता के उल्लंघन मामले में वीवीआईपी लोगों को जुर्माना भरना पड़ा है। अवैध तरीके से लाल व नीली बत्ती लगे 21 वाहनों की जांच की गई। बिना अधिकार के इन वाहनों में लाल व नीली बत्ती लगी हुई थी। इन वाहनों को पकड़ा गया। जुर्माने के रूप में साढ़े सात हजार रुपए की वसूली की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने ट्रैफिक एसपी व डीटीओ को सख्त निर्देश दिया था कि बिना किसी भेद-भाव के वाहनों की जांच की जाए।
हड़ताली मोड़ एवं डाकबंगला चौराहे पर अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा गया। इस दौरान वैसे वाहनों को भी पकड़ा गया जिनपर प्रचार के मकसद से पोस्टर, फ्लैक्स लगाए गए थे। ऐसे 70 वाहनों से 16 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। डीएम ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद केन्द्र व राज्य स्तर के मंत्री समेत किसी भी राजनीतिक पद पर बैठे लोगों को वाहन में किसी भी रंग की बत्ती नहीं लगानी है। वहीं जिला उत्पाद विभाग ने बिहटा थाना के बाटा मोड़, नहर बांध एवं राघोपुर क्षेत्र में छापेमारी कर 1200 लीटर अवैध शराब एवं 15 हजार किलो जावा महुआ बरामद किया।

chhindwara
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
