भोपालPublished: May 12, 2023 02:21:26 pm
Manish Gite
मध्यप्रदेश में शुरू हुई पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा, 1962 नंबर पर फोन करते ही घर पहुंचेगी मेडिकल टीम....।
1962 emergency telephone number. मध्यप्रदेश में आज से 406 एंबुलेंस पशुओं के लिए रवाना हो गई है। पूरे प्रदेश में 1962 नंबर पर फोन करने वालों के घर यह एंबुलेंस पहुंचेगी और बीमार पशुओं का इलाज करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में इन एंबुलेंस का लोकार्पण किया। पिछले चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गौमाता के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ करने का वादा किया था।