भोपालPublished: Aug 27, 2023 10:03:37 pm
hitesh sharma
पन्ना के जंगलों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले छोटे आंवले में विटामिन सी सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
भोपाल। पातालकोट का चट्टानी शहद और पन्ना का जंगली प्रजाति का छोटे आंवले प्राकृतिक गुणों से भरपूर है। इसे देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए वन विभाग ने पहल की है। वन विभाग ने इन्हें जियोग्राफिकिल इंडिकेशन (जीआई टैग) दिलाने के लिए आवेदन किया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक दोनों को टीआई टैग मिल सकता है। जीआई टैग मिलने के बाद दुनियाभर में इन दोनों उत्पादों को नई पहचान और अच्छा दाम मिल सकेगा।