scriptPatalkot's Rocky Honey and Panna's small gooseberry can get GI tag | पातालकोट के चट्टानी शहद और पन्ना के छोटे आंवले को मिल सकता है जीआई टैग | Patrika News

पातालकोट के चट्टानी शहद और पन्ना के छोटे आंवले को मिल सकता है जीआई टैग

locationभोपालPublished: Aug 27, 2023 10:03:37 pm

Submitted by:

hitesh sharma

पन्ना के जंगलों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले छोटे आंवले में विटामिन सी सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है

patal.jpg

भोपाल। पातालकोट का चट्टानी शहद और पन्ना का जंगली प्रजाति का छोटे आंवले प्राकृतिक गुणों से भरपूर है। इसे देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए वन विभाग ने पहल की है। वन विभाग ने इन्हें जियोग्राफिकिल इंडिकेशन (जीआई टैग) दिलाने के लिए आवेदन किया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत तक दोनों को टीआई टैग मिल सकता है। जीआई टैग मिलने के बाद दुनियाभर में इन दोनों उत्पादों को नई पहचान और अच्छा दाम मिल सकेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.