भोपाल

पथरी को जड़ से खत्म करने के लिए कर लें ये वाले पंडित जी का उपाय….

5 Photos
Published: March 15, 2024 03:32:40 pm
1/5

pathri nikalne ke upay: अगर आपको पथरी, किडनी या लीवर से संबंधित को भी समस्या है तो परेशान न हो। आप घर बैठे ये उपाय कर सकते हैं।

2/5

pathri nikalne ke upay: कोई सी भी चार चतुर्थी को सफेद दूर्वा का थोड़ा सा भाग लाकर बाल चंद्र का स्मरण करें।

3/5

pathri nikalne ke upay: सुबह से समय इसी दूर्वा के ऊपर के कुछ हिस्से को दांतों से चबाकर निगल लेना चाहिए। किडनी लीवर की समस्या, डॉयलिसिस, किडनी में पथरी को ठीक कर देती है।

4/5

pathri nikalne ke upay: सफेद दूर्वा जलाशयों, तलाबों, कुंआ, बावड़ी, पानी जहां भरा रहता है, उसके पास ही उगती है। वहां से आपको ये दूर्वा मिल जाएगी।

5/5

pathri nikalne ke upay: पेड़-पोधे को काटकर डाल तो सड़ जाएंगे लेकिन सफेद दूर्वा को सालभर रखने के बाद भी पानी में डालो तो ये हरी हो जाती है। ये अमृत समान होती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.