scriptPatrika Radio: रेलवे लाइन पर सो रहे 16 मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा, सभी मध्यप्रदेश के थे | patrika radio coronavirus audio bulletin 12.00 pm 08 may 2020 | Patrika News

Patrika Radio: रेलवे लाइन पर सो रहे 16 मजदूरों को मालगाड़ी ने रौंदा, सभी मध्यप्रदेश के थे

locationभोपालPublished: May 08, 2020 12:25:17 pm

Submitted by:

Manish Gite

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 12 बजे तक की बड़ी ख़बरें
 

radiobulletin.jpg

,,

 

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर सो रहे 16 मजदूर की चपेट में आ गए। यह सभी मजदूर पैदल ही भुसावल की तरफ जा रहे थे। यह सभी मजदूर रात में थक जाने के बाद रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पियूष गोयल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस हृदय विदारक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

देश में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मामले 56,000 को पार कर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 8 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 56,342 हो गए हैं। इसमें से 37,916 एक्टिव केस हैं। देश में अबतक कोरोना के 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,886 लोगों की जान जा चुकी है। 24 घंटे की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3390 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 103 की मौत हुई है। पिछले दो दिन के आंकड़ों को देखें तो हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

 

मध्यप्रदेश में कुल मरीज 3200 के पार पहुंच गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 1681, भोपाल में 639, उज्जैन में 195, जबलपुर में 106, खरगोन में 80, धार में 77, रायसेन में 63, खंडवा में 50, होशंगाबाद-मंदसौर में 36-36, बुरहानपुर में 34, बड़वानी-देवास में 26-26, मुरैना में 17, रतलाम में 16, विदिशा में 13, शाजापुर में 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा में 5-5 मरीज मिले हैं।

 

प्रदेश में अब तक 176 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे अधिक 81 मौत इंदौर में हुई है। अच्छी खबर भी है है कि प्रदेश में अब तक 1000 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें से इंदौर में सबसे अधिक 362, भोपाल में 266, खरगोन में 36, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 12 ठीक हो चुके हैं।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम सुधारों का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब दुकानें खुलने की समय सीमा सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक होगी। यह अभी सुबह आठ से रात दस बजे तक थी। इस संशोधन से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेगे वहीं, दुकानों में भीड़ भी नहीं लगेगी। कारखानों और कार्यालयों में काम कराने की पाली 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे की गई है। सप्ताह में 72 घंटे तक कार्य कराए जाने की अनुमति होगी। हालांकि, इसके लिए ओवर टाइम देना होगा। उत्पादकता बढ़ाने के लिए उद्यमी सुविधा अनुसार पाली में भी बदलाव कर सकते हैं।

 

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो