Patrika Radio: कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेड बढ़ा, 27.52 फीसदी लोग हुए स्वस्थ
Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है। इंदौर में सबसे अधिक 1611 संक्रमित हो गए हैं, जबकि भोपाल में 563, उज्जैन 166, जबलपुर 98, खरगोन 77, रायसेन 59, धार 55, खंडवा 47, होशंगाबाद 36, मंदसौर 36, बुरहानपुर 34, बड़वानी 26, देवास 26, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12 संक्रमित हो गए हैं।
प्रदेश में अब तक 165 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे अधिक 77 मौत इंदौर में हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 35, भोपाल में 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हुई है।
जबकि अच्छी खबर भी है है कि प्रदेश में अब तक 856 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें से इंदौर में सबसे अधिक 362, भोपाल में 266,खरगोन में 36, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 12 ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 11 हजार 706 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 27.52% हो गया है। 28 अप्रैल को यह 23.8% था। हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना है, जिससे यह संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अग्रवाल ने बताया कि देश में कुल 42 हजार 533 मामले सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आज से संबल योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 41 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अन्य प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाने में लगने वाले किराए का भुगतान सरकार देगी। श्रमिकों से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा।
पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज