Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 3 बजे तक की बड़ी ख़बरें
पत्रिका के ऑडियो बुलेटिन में प्रस्तुत हैं दोपहर 3 बजे तक की खबरें...।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21393 पर पहुंच गई है। जबकि 681 मरीजों की मौत हो गई है। चार हजार से अधिक मरीज ठोक हो चुके हैं, जो कुल संख्या का बीस प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करेंगे।
मध्य प्रदेश की बात करें तो अब तक संक्रमितों की संख्या 1640 हैं। इंदौर में 949 और भोपाल में मरीजों की संख्या 303 पहुंच गई है। प्रदेश में 80 लोगों की मौत हो गई है, इसमें सबसे ज्यादा 52 इंदौर से हैं। जबकि 152 लोग ठीक हो चुके हैं।
डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों की अब कड़ी सजा का प्रावधान होगा। मोदी कैबिनेट की बैठक में आज 125 साल पुराने कानून को बदलने के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया गया।
इधर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने डीजीपी विवेक जौहरी के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। साथ ही लॉकडाउन के चलते जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इधर, राजस्थान के कोटा में फंसे मध्य प्रदेश के 3191 छात्र-छात्राओं को वापस लाया जा रहा है। दूसरे दिन भी कई बसें मध्यप्रदेश आई। सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को अलग-अलग जिलों के लिए भेजा जा रहा है।
मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के पांच मंत्रियों को बुधवार को विभागों मिल गए। डा. नरोत्तम मिश्र को गृह और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है, वहीं तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग, गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण, मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण और कमल पटेल को कृषि विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। इन मंत्रियों के सामने मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है।
पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने परिवार के साथ घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज