scriptPatrika Radio: आज रात 8 बजे फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | patrika radio coronavirus audio bulletin 6.00 pm 12 may 2020 | Patrika News

Patrika Radio: आज रात 8 बजे फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

locationभोपालPublished: May 12, 2020 05:31:13 pm

Submitted by:

Manish Gite

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 6 बजे तक की बड़ी ख़बरें

radiobulletin.jpg

,,

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी इससे पहले कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। सोमवार को भी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन पर पीएम मोदी ने कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्‍होंने सभी राज्‍यों के सुझावों को सुना, जिनमें कई कई मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का आग्रह भी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3504 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 70756 पहुंच गया है। 2293 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 22454 मरीज ठीक भी हुए हैं।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 192 नए मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या 4026 हो गई है, जबकि 1924 मरीज ठीक हो चुके हैं। 224 मौत भी हुई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 2016 संक्रमित पाए गए हैं। भोपाल आंकड़ा 800 के पार पहुंच गया है। इसके अलावा उज्जैन में 237, जबलपुर में 133, खरगोन में 89, धार में 79, रायसेन में 64, खंडवा में 89, बुरहानपुर में 60 से अधिक मरीज हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने पढ़ाई करने आए 54 छात्रों को लद्दाख के लिए रवाना कर दिया गया। वे लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए थे। इससे पहले सरकार ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों को विशेष बस से भेजा गया था।

पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो