scriptPatrika Radio: मध्यप्रदेश में 6 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, देखें अपडेट | patrika radio coronavirus audio bulletin 6.00 pm 21 may 2020 | Patrika News

Patrika Radio: मध्यप्रदेश में 6 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, देखें अपडेट

locationभोपालPublished: May 21, 2020 06:00:38 pm

Submitted by:

Manish Gite

Patrika Radio पर सुनिए कोरोना से जुड़ी 6 बजे तक की बड़ी ख़बरे

radiobulletin.jpg

,,

 

देशभर में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख 12 हजार के पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त पॉजिटिव केसों की संख्या 1 लाख 12 हजार 359 है। देश में अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है और 42298 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले तीन दिन में लगातार पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 5600 से अधिक मामले आए हैं।

 

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा इंदौर में 2715, भोपाल में 1088, उज्जैन में 420, बुरहानपुर में 194, खंडवा में 186, जबलपुर में 186, खरगौन में 114 और धार में 107 मरीज हो गए हैं।

 

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में 105 मौत हुई है। भोपाल में 40, उज्जैन में 50, जबलपुर में 9, खंडवा में 10, बुरहानपुर में 11, खरगौन में 8, धार में 2 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मौतों का कुल आंकड़ा 267 पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट भी बढ़ा है। प्रदेश में करीब 50 प्रतिशत से अधिक लोग ठीक भी हो रहे हैं।

 

श्रमिक ट्रेनों के बाद 1 जून से दो सौ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेन्स के अलावा 200 स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो की जा रही है। कोविड 19 को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। रेलवे ने इसके लिए ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिनमें से 13 जोड़ी ट्रेन भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेंगी। इसमें कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे।

मध्यप्रदेश में कई शर्तों के साथ दुकानें खोली गई हैं। इसमें रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें भी शामिल हैं।

भोपाल में होम्योपैथी के बाद अब यूनानी दवाओं से भी कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू होने वाला है। सरकार की अनुमति के बाद एक सप्ताह में शासकीय यूनानी कॉलेज में कोरोना के अतिमंद लक्षणों वाले मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।


पत्रिका की अपील है कि आप भी अपने घरों में रहें और स्वस्थ रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो