भोपालPublished: Sep 16, 2023 08:21:24 pm
Roopesh Kumar Mishra
- मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो इसके लिए प्रदेश के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
भोपाल@ लोकतंत्र के उत्सव में एक- एक मतदाता का महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए पत्रिका ने अभियान चलाकर ये प्रयास किया है की मतदाता सूची सही हो ताकि प्रत्येक व्यक्ति वोट के अधिकार से वंचित न रहे। लिहाजा लगातार गड़बड़ियां उजागर करने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ आज ऑनलाइन बैठक बुलाई।