कोरियर कंपनियों ने बिना किसी जांच के ही न सिर्फ पैकेट्स बुक किए, बल्कि तीन शहरों इंदौर, देवास और रीवा में तीन जगहों पर डिलीवर भी कर दिए। महज एक कंपनी डीटीडीसी ने बुकिंग के एक दिन बाद नशे के सामान और नकली ब्राउन शुगर की पुडिय़ा को ट्रैक किया और देवास के लिए बुक कंसाइनमेंट रिजेक्ट कर दिया। कोरियर कंपनियों के इस रवैये से यह साफ है कि प्रदेश में मौत का सामान भेजना बच्चों का खेल है। नशे के खेल पर अंकुश लगाने वाले नारकोटिक्स विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि हर कोरियर की स्कैनिंग संभव नहीं है। ऐसे में सवाल है कि क्या नशे के साजो-सामान बेधडक़ ही प्रदेश में पहुंचते रहेंगे?
इन दो दृश्यों से समझिए, कितना आसान है मौत की पुडिय़ा भेजना
ट्रैकॉन ने महज ७० रुपए में पहुंचाया नशे का सामान
७ अप्रेल...कोलार रोड स्थित ट्रैकॉन कोरियर प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच से इलेक्ट्रॉल (ओआरएस) के पैकेट में एक शराब की बोतल और नकली ड्रग्स की चार पुडिय़ा इंदौर भेजी। कोरियर कंपनी के नुमाइंदों ने इस पैकेट की न तो जांच की और न ही मौजूदा सामान की जानकारी पूछी। ७० रुपए लेने के साथ ही कंसाइनमेंट-१४३२२२००२० थमा दिया। यह पैकेट ८ अप्रैल को इंदौर पहुंच गया।
बिना जांच ही रीवा पहुंच गई नशे की नकली पुडिय़ा
७ अप्रेल... ट्रैकॉन कोरियर के ही एक ब्रांच से ओआरएस दवा के बड़े पैकेट में एक इंग्लिश शराब की बोतल और नकली ड्रग्स की चार पुडिय़ा रीवा के लिए बुक की। इस बार भी कोरियर कंपनी के नुमाइंदों ने महज ७० रुपए लेकर पार्सल रीवा भेज दिया। पर्चा नंबर-१४३२२२००२१ के नाम से बुक नशे का यह पैकेट बेधडक़ ९ अपेल को रीवा डिलीवर भी हो गया।
मधुर कोरियर से देवास पहुंच गई शराब
१३ अप्रेल... मधुर कोरियर के होशंगाबाद रोड स्थित ब्रांच से दवा के पैकेट में इंग्लिश शराब की बोतल और नकली ब्राउन शुगर की चार पुडिय़ा देवा के लिए बुक की गई। कोरियर कंपनी के नुमांइदों ने बिना किसी जांच के इसे बुक किया और महज ६० रुपए लेकर कंसाइनमेंट-पी३०४८१०७०३ थमा दिया। यह १५ अप्रेल को बकायदा देवास में डिलीवर हो गया।
यहां हुआ ट्रैक, लौटाया पैकेट
९ अप्रेल को डीटीडीसी कोरियर कंपनी के बावडिय़ा कलां ब्रांच से देवास भेजी गई शराब की बोतल और नकली ड्रग्स की चार पुडिय़ा ११ अप्रेल को ट्रैक हो गई। कंपनी के फ्रेंचाइजी गोविंद सिंह कुशवाह ने फोन कर पैकेट पर आपत्ति जताई और पैकेट लौटा दिए। उन्होंने बताया, कंसाइनमेंट-एम२०४२४७६० में भेजे जा रहे सामान गैरकानूनी हैं।