scriptमहाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा, इन राज्यों की कई ट्रेनों पर असर | pawan express derails near nashik latest news | Patrika News

महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा, इन राज्यों की कई ट्रेनों पर असर

locationभोपालPublished: Apr 04, 2022 12:17:50 pm

Submitted by:

Manish Gite

महाराष्ट्र में पवन एक्सप्रेस हादसे के बाद मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट, कई ट्रेनों को रूट बदले…।

train_1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही पर सोमवार को भी असर देखने को मिल रहा है। कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, वहीं कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर भेजा जा रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, इस कारण महाराष्ट्र से आने-जाने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।


महाराष्ट्र के नासिक जिले के पास रविवार दोपहर एक ट्रेन बेटरी हो गई थी। मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन के 10 कोच पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में एक यात्री की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।मुंबई से खंडवा, इटारसी होकर यूपी, बिहार जाने वाली कई ट्रेन घंटे विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेन को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।

 

 

इन ट्रेनों पर असर

गाड़ी संख्या 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12188 जबलपुर गरीबरथ, 11071 वाराणसी एक्सप्रेस, 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल रेगुलेट की गई हैं।

इनका मार्ग बदला

गाड़ी संख्या 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिवा-वसई होते हुए गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।

 

यह ट्रेनें रद्द

12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
12110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस निरस्त

यह भी देखें

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड़ होकर अंतिम स्टेशन तक जाएगी।

12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर रत्नागिरी एक्सप्रेस वाया वसई रोड-सूरत-जलगांव होकर अंतिम स्टेशन तक जाएगी।
14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया लोनावाला-पुणे-दौंड-मनमाड़ होकर अंतिम स्टेशन तक जाएगी।

12534 सीएसएमटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-जलगांव होकर सफर करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो