scriptकेरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए | penalty on water supply project | Patrika News

केरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए

locationभोपालPublished: Oct 08, 2021 09:07:06 pm

केरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए

केरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए

केरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए,केरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए,केरवा जलापूर्ति प्रोजेक्ट: ठेका एजेंसी का मेंटेनेंस का साढ़े चार करोड़ बकाया, इसलिए काम रोक दिया, निगमायुक्त ने दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दिए

भोपाल. केरवा से कोलार को जलापूर्ति प्रोजेक्ट के तहत बैरागढ़ चिचली ओवरहेड टैंक और अन्य काम बाकी है। ठेका एजेंसी तापी को मेंटेनेंस के साढ़े चार करोड़ रुपए निगम प्रशासन से लेना है। राशि नहीं मिलने पर एजेंसी ने काम रोक दिया। इस स्थिति के बीच निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने शुक्रवार को यहां निरीक्षण कर काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ठेका एजेंसी पर दस लाख रुपए की पैनाल्टी के निर्देश दे दिए। काम को शुरू कर समय पर पूरा करने के लिए भी कहा। गौरतलब है कि कोलार में सिर्फ बैरागढ़ चिचली ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति शुरू करना ही बाकी है। यहां ओवरहेड टैंक बनाने में जमीन विवाद की वजह से काम नहीं हो पाया था। यहां के लिए तय डिस्ट्रीब्यूशन लाइन कोलार के नए बढ़े हुए क्षेत्रों में बिछा दी। बाद में यहां की मंजूरी मिली और काम शुरू किया गया। अब निगम ठेका एजेंसी को उसका भुगतान नहीं दे रहा, इससे उसने भी काम बंद कर दिया। निगमायुक्त ने एजेंसी को पैनाल्ट लगाने की चेतावनी तो दी, लेकिन इससे काम शुरू होने की राह निकलना आसान नहीं लग रहा। ओवरहेड टैंक और वितरण लाइन से जलापूर्ति शुरू नहीं होने से बैरागढ़ चिचली और आसपास की करीब 20 हजार की आबादी परेशान है। उन्हें अब भी पानी के लिए निगम के टैंकरों या फिर बोरिंग के भरोसे ही रहना पड़ रहा है।
——————————————-
बिजली रहेगी गुल
भोपाल. बिजली लाइन रखरखाव के लिए शनिवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक- निर्मल नर्सरी संत हिरदाराम नगर, वन ट्री हिल्स, एफ वार्ड, टीला जमालपुरा, कबीटपुरा, शाहजहांनाबाद, राजीव नगर बी- सी सेक्टर, वद्र्धमान ग्रीन सिटी, भवानी कैंपस, लहारपुर, अरविंद विहार ईडब्ल्यूएस, गायत्री मंदिर, चिनार कॉम्प्लेक्स होशंगाबाद रोड, जीवन मोटर अरेरा हिल्स, मिसरोद फेस एक व संबंधित क्षेत्र।
सुबह नौ बजे से 11 बजे तक- घरोंदा बीडीए कॉलोनी, शिवा रॉयल व आसपास का क्षेत्र।

दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक- सीजी सेक्टर एमआईजी हाउसिंग बोर्ड ऑफिस व आसपास का क्षेत्र।
सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कोलार में- कांकरिया सेमरी, इमलिया, इनायतपुर, देहरीकला, सुरैया नगर, रतनपुर किड्जी स्कूल व संबंधित क्षेत्र।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो