scriptPension of twenty thousand people stopped | विकलांग, बुजुर्ग और महिलाओं को 600 रुपए पेंशन, वह भी एक माह से नहीं मिली | Patrika News

विकलांग, बुजुर्ग और महिलाओं को 600 रुपए पेंशन, वह भी एक माह से नहीं मिली

locationभोपालPublished: Mar 05, 2023 11:32:48 pm

- जनवरी माह की पेंशन अब तक नहीं मिली
- सामाजिक सुरक्षा कल्याण विभाग की योजना

विकलांग, बुजुर्ग और महिलाओं को छह सौ एक माह पेंशन, वह भी एक माह से नहीं मिली
विकलांग, बुजुर्ग और महिलाओं को छह सौ एक माह पेंशन, वह भी एक माह से नहीं मिली
भोपाल। करीब 20 हजार बुजुर्ग, विकलांग और असहाय महिलाओं को जनवरी माह की पेंशन अब तक नहीं मिली। करीब 25 हजार हितग्राही प्रभावित हो रहे हैं। बजट की कमी और वित्तीय वर्ष को इसका कारण बताया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रदेश सरकार की लोगों की मदद के लिए योजना है। इसके तहत हर माह 600 रुपए मदद दी जाती है। यह राशि इनके बैंक खातों में ट्रांसफर होती है। लेकिन अब तक जनवरी माह की पेंशन लोगों को नहीं मिली। यह राशि फरवरी माह की 5 तारीख तक बैंक खातों में आनी थी। पूरा माह गुजर गया लेकिन अब तक यह रकम नहीं मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.