भोपाल

ऑनलाइन आवेदन जमा करने में आई लोगों को दिक्कत, अब तक केवल 11 हजार हज आवेदन

– 5 दिसम्बर फार्म जमा करने की अंतिम तारीख

भोपालDec 05, 2019 / 11:34 am

प्रवीण सावरकर

भोपाल। मुकद्दस सफर हज पर जाने के लिए आवेदन करने केवल ऑनलाइन प्रक्रिया का असर आवेदनों पर नजर आया। जिलों और कस्बों से कई उम्मीदवार फार्म जमा नहीं कर सके। जिसके चलते अब तक केवल 11 हजार लोग ही हजयात्रा के लिए आवेदन फार्म जमा कर पाए हैं। आवेदन फार्म जमा करने 5 दिसम्बर अंतिम तारीख है।

हजयात्रा 2020 के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी। सेंट्रल हज कमेटी के निर्देश के तहत इस बार ये प्रक्रिया ऑनलाइन थी। ऐसे में छोटे जिलों से जमा होने वाले आवेदन की संख्या में कमी दर्ज की गई। हालांकि अब तक पूरा रिकार्ड सामने नहीं आया लेकिन हज कमेटी के सूत्रों के मुताबिक कई आवेदन ऑफलाइन भी फार्म भरते थे। ये एक बड़ी संख्या थी। सही जानकारी या इंतजाम न होने के कारण इनमें से कई महरूम रह गए।

केवल शहर में ई-सुविधा केन्द्र

आवेदकों की सुविधा के लिए स्टेट हज कमेटी ने राजधानी में तीन स्थानों पर ये सुविधा शुरू की है। अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने इसका शुभारंभ किया था। एक केन्द्र सराय सिकंदरी लक्ष्मी टॉकीज के पास खोला गया है। सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक यहां पहुंच आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। दूसरा केन्द्र ई-सुविधा केन्द्र, राज्य हज कमेटी कार्यालय, ताजुल मसाजिद के पीछे खोला गया है।

इसके अलावा सिंगारचोली स्थित हज हाउस पर भी एक केन्द्र रहेगा। यहां से भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इन दोनों जगह सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदन फार्म जमा हो सकेंगे। हज कमेटी के सीईओ दाउद अहमद केे मुताबिक जो निर्देश मिले उसके तहत काम हो रहा है। कमेटी की ओर से हज उम्मीदवारों को जानकारी मुहैया कराई जा रही है।

Home / Bhopal / ऑनलाइन आवेदन जमा करने में आई लोगों को दिक्कत, अब तक केवल 11 हजार हज आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.