भोपालPublished: Feb 28, 2023 09:38:22 am
deepak deewan
फलों और सब्जियों में ज्यादा पेस्टीसाइड की प्रदेश में पहली बार होगी जांच, एक साल बाद फल-सब्जियों की जांच करने 25 सैंपल लिए
भोपाल. सब्जियों, फलों में खतरनाक केमिकल्स मिलाए जा रहे हैं। ताजी दर्शाने के लिए पेट्रोलियम जेली लगाई जा रही है जबकि इनके साइज बढ़ाने के लिए खतरनाक ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगा रहे हैं। हालांकि अब खाद्य सुरक्षा विभाग ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहा है। फल-सब्जियों की जांच करने 25 सैंपल लिए गए हैं।