scriptदिल्ली मुम्बई से महंगा मिल रहा है यहां पेट्रोल-डीजल, इन जिले में पेट्रोल 101 के पार | Petrol and diesel are getting expensive from Delhi Mumbai, beyond petr | Patrika News

दिल्ली मुम्बई से महंगा मिल रहा है यहां पेट्रोल-डीजल, इन जिले में पेट्रोल 101 के पार

locationभोपालPublished: Mar 03, 2021 11:55:44 am

Submitted by:

Hitendra Sharma

– देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मध्य प्रदेश में
– यूपी से 10 रुपये ज्यादा हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
– पेट्रोल 99.84 रुपए और डीजल 90.35 रुपये
– 28 जनवरी के बाद बढ़ गये 4.92 रुपये

Petrol and diesel

भोपाल. देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी का हालत खराब होती जा रही है। देश में सबसे ज्यादा ईधन के दाम मध्य प्रदेश की जनता चुका रही है। देश की राजधानी दिल्ली से मुम्बई तक किसी भी महानगर में पेट्रोल डीजल के दाम एमपी से कम ही हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो पेट्रोल 99.18 रुपये और डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

01_1_4852953_835x547-m.png

इन जिलों में पेट्रोल का शतक

मध्य प्रदेश के जिलों की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर चला गया है वही डीजल 91 रुपये को पार गया है। पेट्रोल में शतक लगाने वाले जिलों में छतरपुर में पेट्रोल 100.45 रुपये प्रति लीटर,राजगढ़ में पेट्रोल 100.11 रुपये प्रति लीटर , नीमच में पेट्रोल 100.31 रुपये प्रति लीटर, मंडला में पेट्रोल 100.17 रुपये प्रति लीटर, सिवनी में पेट्रोल 100.66 रुपये प्रति लीटर, सतना में पेट्रोल 100.95 रुपये प्रति लीटर, पन्ना में पेट्रोल 100.67 रुपये प्रति लीटर, नरसिंहपुर में पेट्रोल 100.10 रुपये प्रति लीटर, शिवपुरी में पेट्रोल 100.50 रुपये प्रति लीटर और अलीराजपुर में पेट्रोल 100.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

photo6267213890777622661_3177235_835x547-m_4936814_835x547-m_5599793_835x547-m.jpg
मध्य प्रदेश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतें

शहरकल का रेटआज का रेट
भोपाल99.2099.18
इंदौर99.3599.30
ग्वालियर99.3299.30
जबलपुर99.3299.28
petrol_diesel_6698928_835x547-m.png

इन जिलों में डीजल 91 रुपये पार

प्रदेश के कई जिलों पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमतों का भी नया रिकॉर्ड बना है। प्रदेश के सिवनी जिले में डीजल 91.24 रुपये प्रति लीटर, सतना जिले में डीजल 91.38 रुपये प्रति लीटर, रीवा जिले में डीजल 91.74 रुपये प्रति लीटर, पन्ना जिले में डीजल 91.10 रुपये प्रति लीटर और अलीराजपुर जिले में डीजल 91.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मध्य प्रदेश के चार महानगरों में डीजल के दाम

शहरकल का रेटआज का रेट
भोपाल89.7489.73
इंदौर89.9289.87
ग्वालियर89.8789.85
जबलपुर89.9089.86
petrol_diesel_price_increase.png

सुबह 6 बजे बदल जाते हैं दाम

देशभर में पेट्रोल डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे बदल जाते हैं। देश की तेल कम्पनियां नया रेट सुबह जारी कर देती हैं। और देश प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो