एक बार फिर महंगा हो गया है 'पेट्रोल' और 'डीजल', डलाने से पहले यहां चेक करें नया रेट
16 दिन में लगभग 10 रुपए बढ़े दाम....

भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 16 दिन में इसके दाम में एक बार फिर अब से दाम बढ़ गए हैं। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel price) के दाम बढ़े हैं। बात अगर भोपाल शहर की करें तो पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। भोपाल में पेट्रोल में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल अब प्रति लीटर 87.19 पैसे हो गया है। इसी तरह डीजल के दाम में भी वृद्धि हुई है। भोपाल में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 56 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. शहर में डीजल प्रति लीटर 78.35 पैसे हो गया है। नए रेट आज से लागू हो गए हैं।
भोपाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 16वें दिन बढ़ गई हैं। राजधानी में इसी महीने 6 जून को पेट्रोल जहां 77.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था. वहीं, आज तेल के दाम में लगभग 10 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज