scriptPetrol Diesel Price: सादा पेट्रोल भी 100 रुपए के करीब, जानिए आज कितने बढ़े दाम | petrol diesel price in capipal, petrol crosses 100 in bhopal | Patrika News

Petrol Diesel Price: सादा पेट्रोल भी 100 रुपए के करीब, जानिए आज कितने बढ़े दाम

locationभोपालPublished: Feb 16, 2021 05:17:51 pm

Submitted by:

Manish Gite

कई शहरों में प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपए के पार हुआ, सादा पेट्रोल भी 100 रुपए की तरफ बढ़ रहा है…।

petrol.png

भोपाल। देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। आलम यह है कि बढ़ती महंगाई और ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की धमकी देने की चेतावनी देने के बावजूद तेल कंपनियां ईंधन के दाम कम करने को तैयार नहीं है। मंगलवार को लगातार 8वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भावों में बढ़त देखने को मिली। पेट्रोल पर 30 पैसे तो डीजल पर 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

 

मध्यप्रदेश में सादा पेट्रोल 100 के करीब

बढ़ती कीमतों के कारण मध्यप्रदेश में देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में हो गया है। प्रीमियम पेट्रोल के दाम तो 100.04 रुपए से भी आगे निकल गए हैं। जबकि सादा पेट्रोल महज तीन रुपए पीछे चल रहा है। भोपाल में पेट्रोल के दाम 97.27 रुपएप्रति लीटर पहुंच गया।

एक तरफ कोरोना की मार झोलने के बाद महंगाई का सामना कर रहे आम नागरिकों को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम भारी लगने लगे हैं। कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके अलावा ट्रक ट्रांसपोटर्स भी हड़ताल करने की तैयारी में है। दिल्ली में भी सादे पेट्रोल के दाम बढ़कर 89.29 रुपए पर पहुंच गए।

 

पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

congress.png
इधर, भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। राजधानी के प्रभात चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दीनदयाल वसूली केंद्र का बोर्ड लगाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की।

देश में सबसे महंगा पेट्रोल भोपाल में

भोपाल
पेट्रोल 97.27 रुपये
डीजल 87.88 रुपये

दिल्ली
पेट्रोल 89.29 रुपये
डीजल 79.70 रुपये

मुंबई
पेट्रोल 95.75 रुपये
डीजल 86.72 रुपये

कोलकाता
पेट्रोल 90.54 रुपये
डीजल 83.29 रुपये

चेन्नई
पेट्रोल 91.45 रुपये
डीजल 84.77 रुपये
बैंगलूरु
पेट्रोल 92.88 रुपये
डीजल 84.49 रुपये
चंडीगढ़
पेट्रोल 85.93 रुपये
डीजल 79.40 रुपये

पटना
पेट्रोल 91.67 रुपये
डीजल 84.92 रुपये
लखनऊ
पेट्रोल 87.87 रुपये
डीजल 80.07 रुपये

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zaget
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो