scriptबजट आते ही मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल, लक्जरी वाहनों पर अब देना होगा 16% टैक्स | petrol diesel price increase after budget 2019 | Patrika News

बजट आते ही मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल, लक्जरी वाहनों पर अब देना होगा 16% टैक्स

locationभोपालPublished: Jul 06, 2019 10:21:06 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

बजट की आग : केंद्र ने बढ़ाया तो राज्य ने भी हिस्सा जोड़ामध्यप्रदेश में अब पेट्रोल हुआ 78, डीजल 70 रुपए प्रति लीटरदेर रात से लागू हो गई नईं दरें, जनता की जेब पर भार

petrol diesel price increase

petrol diesel price increase

भोपाल. बजट ( budget 2019 ) में पेट्रोल-डीजल ( petrol diesel ) के दाम ( price ) बढ़ाए जाने से मध्यप्रदेश में उपभोक्ताओं की जेब पर बड़ा असर आएगा। एक्साइज और उपकर व राज्य का अतिरिक्त कर जोडऩे के बाद प्रदेश में शनिवार से उपभोक्ताओं को पेट्रोल 78.09 रुपए और डीजल ? 70.03 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। ये दरें मध्यरात्रि से लागू
हो गई हैं।

केन्द्र ने बजट में दोनों पेट्रोलियम पदार्थों पर 1 रुपए लीटर सरचार्ज और 1 रुपए लीटर एक्साइज डयूटी बढ़ाई है। इसके साथ ही राज्य ने भी अतिरिक्त कर जोड़ा है। इसके असर से पेट्रोल 4.56 और डीजल 4.36 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। शुक्रवार को बजट से पहले भोपाल में पेट्रोल 73.61 और डीजल 65.63 रुपए प्रति लीटर था।

प्रदेश में पेट्रोल के बेसिक मूल्य पर 28 तथा डीजल पर 18 फीसदी वैट है। साथ ही पेट्रोल पर 1.5 रु. अतिरिक्त कर और 1 रु. उपकर है। डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर उपकर है। बजट के बाद राज्य ने पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपए अतिरिक्त कर जोड़ा है। राज्य का तर्क है कि 2018 में दोनों के दामों में केन्द्र के साथ राज्य ने भी 2.50 रुपए प्रति लीटर कम किए थे। अब दोनों ने बराबर बढ़ा दिए।

कैबिनेट फैसले: लक्जरी वाहनों पर 16% टैक्स, इलेक्ट्रिक वाहन होंगे 2% सस्ते

आर्थिक संकट से जूझ रही कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में वाहन खरीदना महंगा कर दिया है। 20 लाख से अधिक कीमत वाले लक्जरी डीजल वाहनों पर 16 तो पेट्रोल वाहनों पर 14 फीसदी टैक्स लगाया गया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स छह से घटाकर चार फीसदी कर दिया है।

यह फैसला शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया। प्रदेश में अभी तक वाहनों पर टैक्स की दो श्रेणियां दस लाख रुपए तक और उससे ज्यादा कीमत के वाहनों की होती थीं। अब तीन श्रेणियां की हैं। कैबिनेट ने स्कूली बच्चों को गणवेश के लिए राशि 400 से बढ़ाकर 600 रुपए कर दी है।

बदलाव

जेसीबी-पोकलेन जैसे बड़े मशीनी वाहनों पर 6 से बढ़ाकर 10 फीसदी टैक्स
डीलक्स कमर्शियल वाहनों पर 180 रुपए सीट प्रतिमाह से बढ़ाकर 200 रुपए

पेट्रोल – 78.09
डीजल – 70.03

सोना हुआ महंगा, 500 रु. प्रति तोला बढ़े दाम

सोने पर भी एक्साइज ड्यूटी का असर आएगा। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 3100 रुपए प्रति ग्राम है। इस पर 10 प्रतिशत डयूटी है, जिसे बजट में 12.50 प्रतिशत कर दिया है। 3 प्रतिशत जीएसटी है। भारत में 10 फीसदी ड्यूटी से सोना 3400 रुपए प्रति ग्राम पड़ता है। ड्यूटी बढऩे से एक तोले सोने पर 500 रुपए का असर आ गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो