scriptPetrol Diesel Price Today: बजट के बाद जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें क्या हैं आज के रेट | petrol diesel price mp 2 february 2023 | Patrika News

Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें क्या हैं आज के रेट

locationभोपालPublished: Feb 02, 2023 11:30:39 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जानिए क्या है आज का रेट ….

gettyimages-1302979493-170667a.jpg

petrol diesel price

भोपाल। बजट के बाद पहली बार गुरुवार को तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दाम जस के तस बने हुए हैं। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। राहत की बात यह है कि पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 96.7रुपये लीटर, तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। देश के चारों महानगर जैसे कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

ये अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे में चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

मध्य प्रदेश में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये लीटर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.95 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.21 रुपये लीटर बिक रहा है। इसके अलावा ग्वालियर में पेट्रोल का रेट 108.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.80 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। जबलपुर में डीजल 93.93 रुपये और पेट्रोल 108.66 रुपये में बिक रहा है। उज्जैन में डीजल 94.50 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 109.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। रीवा में डीजल की कीमत 96.42 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 111.37 रूपये प्रति लीटर है। होशंगाबाद में पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल 93.74 रुपये, सीहोर में पेट्रोल 108.38 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर है।

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

 

https://youtu.be/LxX9_o5cW1Y
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो