भोपालPublished: Nov 06, 2022 11:42:14 am
Ashtha Awasthi
जानिए क्या हैं आज के रेट...
भोपाल। बीते दिनों क्रूड ऑयल की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आने के बाद अब इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। ओपेक देशों की तरफ से उत्पादन में कटौती करने के फैसले के बाद इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। रविवार सुबह क्रूड के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट पिछले पांच महीने से ज्यादा से एक ही स्तर पर चल रहे हैं। देश भर में 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की थी। जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।