scriptफिर दोनों ईंधन में लगी आग, जानें अपने शहर के दाम | petrol diesel price today 10 may | Patrika News

फिर दोनों ईंधन में लगी आग, जानें अपने शहर के दाम

locationभोपालPublished: May 10, 2021 01:27:51 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

petrol diesel price today जानिए मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम….।

05_petrol_diesel.png

petrol diesel price

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel), दोनों ईंधनों के दाम में भारी तेजी कर दी। पेट्रोल में जहां प्रति लीटर 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले दो दिनों तक दोनों के दाम में कोई फेरबदल नहीं (No Change) हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे।

आज के ताजा भाव जानने के लिए यहां करें क्लिक

petrol-diesel price: सौ के करीब पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल 90 पार

जानिए क्या है भोपाल का रेट

अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में कम हुए पेट्रोल के दामों (price of petrol and diesel) से आम आदमी को बड़ी राहत मिली थी हालांकि आज 10 मई को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 99.55 रुपये लीटर और डीजल 90.36 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है।

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान 18 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं हुआ था। दो मई को चुनाव नतीजे आने के दूसरे दिन चार मई को पेट्रोल और डीजल के दामों को तेल कंपनियों ने बढ़ाया था।

पिछले साल मार्च में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया था। इससे पेट्रोल का दाम एक बार में रिकॉर्ड 21.58 रुपए और डीजल का दाम 19.18 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया था। यह दामों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी।

Petrol and diesel prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन तेजी

मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों के दाम
petrol diesel price today 10 may 2021

 

शहर

पेट्रोलडीजल
भोपाल

99.5590.36
उज्जैन99.9390.73
जबलपुर

99.5990.42
ग्वालियर

99.5190.32
इंदौर99.6290.45


जानिए बाकी राजधानियों के हाल

petrol diesel price in capital city

 

शहर

डीजलपेट्रोल
दिल्ली82.0691.53
मुंबई

89.1797.86
कोलकाता

84.9091.66
चेन्नई86.9693.38

 

जानिए भोपाल में बीते 5 दिनों के रेट
last 5 days rate in Bhopal

 

Date

Petrol ( / litre)
10 May 2021

99.61
09 May 202199.34
08 May 2021

99.34
07 May 202199.34
06 May 202199.05



रोज होता है कीमतों में बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

एक मैसेज से जानिए आज के दाम

अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x815p9u
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो