scriptपेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले जरूर जान लें आज के भाव, देखें कितनी बढ़ी कीमतें | petrol diesel prices increase 6th consecutive day madhya pradesh today | Patrika News

पेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले जरूर जान लें आज के भाव, देखें कितनी बढ़ी कीमतें

locationभोपालPublished: Jan 15, 2019 10:36:47 am

Submitted by:

Manish Gite

पेट्रोल-डीजल खरीदने से पहले जरूर जान लें आज के भाव, देखें कितनी बढ़ी कीमतें

petrol diesel price

पेट्रोल-डीजल लेने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर,वरना आप भी हो सकते है शिकार

 

भोपाल। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में लगभग 29 पैसों की वृद्धि हो गई। भोपाल में 29 पैसे पेट्रोल पर और 28 पैसे डीजल पर बढ़ गए।

मध्यप्रदेश के लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में मिली राहत का सिलसिला अब खत्म होता नजर आ रहा है। चुनाव से पहले लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम कम होते जा रहे थे। 85 रुपए से कम होते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम 70 से नीचे चले गए थे। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे दाम बढ़ने लगे। आलम यह रहा कि लगातार छठे दिन भी बढ़ोतरी जारी रही।

 

भोपाल में पेट्रोल 73 के पार
-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सुबह पेट्रोल 73.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.73 रुपए प्रति लीटर हो गया।
-इंदौर में पेट्रोल 73.54 रुपए और डीजल 65.82 रुपए के भाव पर मिल रहा है।
-जबलपुर में पेट्रोल 73.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
-रतलाम में पेट्रोल 73.38 रुपए और डीजल 65.67 रुपए हो गया।
-उज्जैन में पेट्रोल 73.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.16 रुपए प्रति लीटर है।
गत 18 अक्टूबर के बाद पेट्रोलियम कीमतों में गिरावट का एक लम्बा सिलसिला देखा गया था और कुल मिलाकर पेट्रोल 14.54 रुपए तथा डीजल 13.53 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस क्रम में दिल्ली में तो पेट्रोल और डीजल क्रमश: 68.29 रुपए और 62.16 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो