scriptगणतंत्र दिवस के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये है आज का रेट | Petrol increase by Rs. 0.15 and diesel increase by Rs 0.10 hike | Patrika News

गणतंत्र दिवस के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये है आज का रेट

locationभोपालPublished: Jan 27, 2019 10:14:42 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

गणतंत्र दिवस के बाद महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ये है आज का रेट – 27 दिन में 3.37 रुपए पट्रोल और 4.86 रुपए मंहगा हुआ डीजल

Fuel Price Hike

Fuel Price Hike

भोपाल. मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। रविवार को राजधानी भोपाल में डीजल की कीमतों में 0.10 पैसे और पेट्रोल की कीमतों में 0.15 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई। जिसके बाद 27 जनवरी को डीजल कीमत 67.14 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 74.17 रुपए लीटर बिका।

27 दिन में 3.37 रुपए पट्रोल और 4.86 रुपए मंहगा हुआ डीजल

राजधानी भोपाल में 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 71.67 रुपए था। जो अब 27 जनवरी को 74.17 रुपए हो गया है। इन 27 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 3.37 प्रतिशत का परिवर्तन देखा गया। वहीं डीजल के दाम 1 जनवरी को 63.88 रुपए था जो 27 जनवरी को 67.14 रुपए तक पहुंच गया है। पूरे 27 दिनों में डीजल के दामों में करीब 4.86 रूपए का बदलाव दिखा है।

कैसे घटते-बढ़ते हैं डीजल पेट्रोल के दाम

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। कुछ मानकों के आधार पर तेल की दरें रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वर्तमान में, कच्चा तेल पेट्रोल के लिए प्रमुख कच्चा माल भी है।

भारत में कच्चे तेल की 75% जरूरतों को आयात के माध्यम से पूरा किया जाता है। इस प्रकार, कच्चे तेल और विदेशी मुद्रा दरों की अंतरराष्ट्रीय कीमतें भारत में पेट्रोल की कीमत का आधार बनती हैं। यह खुदरा कीमत का केवल एक छोटा सा हिस्सा तय करता हैं। अंतिम मूल्य अन्य कारकों के द्वारा निर्धारित किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो