भोपालPublished: Aug 16, 2023 05:10:07 pm
Ashtha Awasthi
Privacy Tips : स्मार्टफोन से ली गई सभी तस्वीरें आपकी डिवाइस की फोटो गैलरी में दिखती हैं। जब भी आप गैलरी को खोलते हैं तो सभी तस्वीरें आपके आसपास मौजूद उन लोगों को भी दिखती हैं, जिन्हें आप वे तस्वीरें नहीं दिखाना चाहते। ऐसे में निजी तस्वीरों को आप गैलरी से आसानी से हाइड कर सकते हैं। आइए जानते हैं, गैलरी से उन तस्वीरों को कैसे हाइड कर सकते हैं।
गूगल फोटो
हर एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटो ऐप इंस्टॉल होता है। निजी तस्वीरों को मुख्य गैलरी से छिपाने के लिए गूगल फोटो में एक लॉक्ड फोल्डर सेट कर सकते हैं। जब तस्वीरों को इस फोल्डर में ले जाते हैं, तो आपकी डिवाइस पर इमेज-ब्राउजिंग ऐप में दिखाई नहीं देंगी। इसे सेट करने के लिए लाइब्रेरी > यूटिलिटीज >लॉक्ड फोल्डर पर जाएं और फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। इसके अलावा आप कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं।