मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद भाजपा का एक और बड़ा नेता कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री समेत 14 बड़े नेता हो चुके हैं कोरोना पाजिटिव...।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने और उनके अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद ही भाजपा के एक और विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ( tested positive ) आ गई है। उन्हें जल्द ही भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इधर, भाजपा विधायक ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी भी जांच करवा लें।
होशंगाबाद जिले के पिपरिया से भाजपा विधायक ठाकुर दास नागवंशी की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम क्वारंटीन हो गए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही भोपाल के चिरायु अस्पताल ले जाएगा जाएगा। पिपरिया विधायक नागवंशी के कोरोना पाजिटिव (CORONAVIRUS positive ) होने के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत भाजपा-कांग्रेस विधायकों की संख्या 14 हो गई है।

ठाकुर दास नागवंशी (THAKUR DAS NAGWANSHI) ने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है। नागवंशी पिछले दिनों भोपाल में भाजपा की बैठकों में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि वे यहीं से संक्रमित हुए हैं।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नागवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN ) के निर्देशा के बाद मैंने भी कोरोना की जांच कराई है। मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नागवंशी ने सभी से अपील की है कि मेरे संपर्क में आने वाले लोग भी अपनी जांच करवा लें।
अब तक कोरोना पॉजिटिव नेता
---------------------------------
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
- मंत्री अरविंद भदौरिया
- मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
- कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी
- सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह
- पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा
- धार विधायक नीता वर्मा
- पूर्व विधायक जितेंद्र डागा
- पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
- पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
- इंदौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव
- टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी
- पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज