scriptPitch ready for India Australia match at Holkar Stadium in Indore | भारत आस्ट्रेलिया मैच के लिए इंदौर में तीन दिन धूप खिलने की दरकार | Patrika News

भारत आस्ट्रेलिया मैच के लिए इंदौर में तीन दिन धूप खिलने की दरकार

locationभोपालPublished: Sep 20, 2023 11:11:59 am

Submitted by:

deepak deewan

इंदौर में जोरदार बारिश और बाढ़ से हालात अभी तक बिगड़े हैं। अब भारत आस्ट्रेलिया वन डे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। यहां 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम में मैच है लेकिन इससे पहले ही फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अच्छी पिच तैयार करने के लिए कुछ दिनों तक धूप खिलना जरूरी है लेकिन 22 सितंबर से दोबारा बरसात चालू होने का अनुमान है। यहां खराब पिच के कारण पहले ही डी मेरिट पॉइंट मिल चुके हैं।

stadiumh.png
अच्छी पिच तैयार करने के लिए कुछ दिनों तक धूप खिलना जरूरी

इंदौर में जोरदार बारिश और बाढ़ से हालात अभी तक बिगड़े हैं। अब भारत आस्ट्रेलिया वन डे मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। यहां 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम में मैच है लेकिन इससे पहले ही फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां अच्छी पिच तैयार करने के लिए कुछ दिनों तक धूप खिलना जरूरी है लेकिन 22 सितंबर से दोबारा बरसात चालू होने का अनुमान है। यहां खराब पिच के कारण पहले ही डी मेरिट पॉइंट मिल चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.