scriptPlants growing by putting pebbles in the divider | डिवाइडर में कंकड़-पत्थर डालकर उगा रहे पौधे | Patrika News

डिवाइडर में कंकड़-पत्थर डालकर उगा रहे पौधे

locationभोपालPublished: May 23, 2023 02:10:14 pm

Submitted by:

brajesh tiwari

smart city news

तीन मढिय़ा से सिविल लाइन चौराहे वाली सडक़ में खेल परिसर के सामने रोड डिवाइडर में मिट्टी की जगह कंकड़-पत्थर भर दिए गए हैं।

Plants growing by putting pebbles in the divider
तीन मढिय़ा से सिविल लाइन चौराहे वाली सडक़ में खेल परिसर के सामने रोड डिवाइडर में मिट्टी की जगह कंकड़-पत्थर भर दिए गए हैं।
सागर. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में बनवाई जा रहीं स्मार्ट सडक़ों में एजेंसियां की स्मार्टनेस आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। तीन मढिय़ा से सिविल लाइन चौराहे वाली सडक़ में खेल परिसर के सामने रोड डिवाइडर में मिट्टी की जगह कंकड़-पत्थर भर दिए गए हैं। मिट्टी के नाम पर डिवाइडर में पथरीली मुरम भरी गई है। हैरानी की बात यह है कि यहां से स्मार्ट सिटी के तमाम जिम्मेदार अधिकारी दिनभर निकलते रहते हैं, लेकिन अब तक किसी ने भी इस अव्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.