Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को दिया न्योता, 24 फरवरी को एमपी आएंगे नरेंद्र मोदी

PM Modi: सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को दिया न्योता, जीआइएस का करेंगे शुभारंभ

2 min read
Google source verification

संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने महाकाल मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल आएंगे। वे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। प्रधानमंत्री को उन्होंने होने वाले दो बड़े आयोजनों का न्योता दिया। इसमें 24 व 25 फरवरी को होने वाली जीआइएस और केनबेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ शामिल है। प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी से होने वाली जीआइएस में शामिल होने की सहमति दी है।

जीआइएस में दुनियाभर से निवेशक आएंगे। इससे मप्र को हजारों करोड़ का निवेश मिलेगा। इसके पहले मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में पार्वती- कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखेंगे। मध्यप्रदेश के 11 जिलों के 40 लाख परिवार को पीने व सिंचाई का पानी मिलेगा।

सरकार का एक साल, आज से दो कार्यक्रम

मोहन सरकार का एक साल 13 दिसंबर को पूरा हो रहा है। सीएम ने प्रधानमंत्री को एक साल के काम बताए। बुधवार से शुरू हो रहे दो कार्यक्रमों पर पीएम से मार्गदर्शन भी लिया। समग्र विकास व जनहित पर आधारित पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व 26 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा, मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान 26 जनवरी तक चलेगा। इसमें तय योजना के शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेंगे। आमजन की समस्या का मौके पर निराकरण होगा।

वाजपेयी का सपना था नदियां जोड़ें

25 दिसंबर को नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ होगा। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने इसकी परिकल्पना की थी। 25 दिसंबर को उनकी जयंती भी है, भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाती है।

पत्रिका का सर्वे पूरा: सरकार के एक साल का करें मूल्यांकन

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल का एक वर्ष 13 दिसंबर को पूरा होगा। पत्रिका' ने जनता की राय जानने के लिए व्यापक सर्वेक्षण शुरू किया है। यह सरकार के प्रदर्शन का जनता के नजरिए से एक विस्तृत आकलन प्रस्तुत करेगा।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की मोड़ी का राजस्थान की छोरी पे आया दिल, हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

ये भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन 12 जिलों में शीतलहर के हालात