scriptकांग्रेस को उतना ही पता है जितना उनके नाना नेहरू ‘भारत एक खोज’ में लिखा- भाजपा | Pm modi statement controversy Bjp tweeted rewa history | Patrika News

कांग्रेस को उतना ही पता है जितना उनके नाना नेहरू ‘भारत एक खोज’ में लिखा- भाजपा

locationभोपालPublished: Jul 11, 2020 05:50:04 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पीएम मोदी (pm modi) के बयान को झूठ बताने पर बीजेपी (bjp) ने कांग्रेस (congress) को दिया करारा जवाब, मध्यप्रदेश बीजेपी (mp bjp) ने ट्वीट (tweet) कर किया पलटवार

02_1.png

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) के नर्मदा (narmda river) से रीवा (rewa) की पहचान होने के बयान को लेकर कांग्रेस की तरफ से हो रहे हमलों का बीजेपी (bjp) ने जवाब दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने झूठ नहीं बल्कि सच बोला था लेकिन कांग्रेस को इस बात का ज्ञान नहीं है क्योंकि कांग्रेस को उतना ही इतिहास (history) पता है जितना का ‘भारत एक खोज’ (bharat ek khoj) किताब में लिखा हुआ है।

कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में बीजेपी का ट्वीट
कांग्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट के जवाब में एमपी बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर जवाब दिया गया है।बीजेपी मध्यप्रदेश के ट्विटर पेज पर जो ट्वीट किया गया है उसमें लिखा है कि कांग्रेस को उतना ही इतिहास पता है जितना उनके नाना ‘भारत एक खोज’ में लिख गए हैं’ उनके इस अधूरे ज्ञान को पूरा करने के लिये शासकीय गजेटियर यहां प्रस्तुत है…ताकि उन्हें रीवा, रेवा (नर्मदा) और रेवाखण्ड में संबन्ध समझ आ सके। ट्वीट के साथ बीजेपी मध्यप्रदेश की ओर से शासकीय गजेटियर की 4 तस्वीर भी डाली हैं ।

 

https://twitter.com/BJP4MP/status/1281911146123952132?ref_src=twsrc%5Etfw

एक तस्वीर में लिखा है कि रीवा जिले का नाम रेवा पर पड़ा है, जो कि नर्मदा का दूसरा नाम है। यह नदी भूतपूर्व रीवा रियासत के क्षेत्र में मैकल पर्वत श्रेणी के अमरकंटक पठार (वर्तमान शहडोल जिला) से निकलती है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कांग्रेस पर हमला
वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है। वीडी शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि झूठ बोलना और जनता को मूर्ख बनाना कोई कांग्रेस से सीखे। मोदी जी का विरोध करने के लिए कांग्रेस इतनी उतावली है कि सोलर प्लांट और सोलर पार्क में क्या फर्क होता है ये ही भूल गई !! या फिर राहुल गांधी की संगत का असर है !

 

https://twitter.com/vdsharmabjp/status/1281919373133799424?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा था पीएम पर निशाना
बता दें कि कांग्रेस ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मोदी के झूठ में हुई बढ़ोत्तरी। नर्मदा नदी से रीवा की पहचान बताई..! जबकि सच यह है कि नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है, नर्मदा नदी अमरकंटक से जबलपुर की ओर प्रवाहित है और नर्मदा नदी रीवा से 388 किलोमीटर दूर है। मोदी जी- धीरे-धीरे सच बोलने की प्रैक्टिस क्यों नहीं करते..? #असत्याग्रही_मोदी

 

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%80_%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm modi ) ने शुक्रवार को रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना ( rewa ultra solar plant ) का लोकार्पण दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रीवा ( Rewa ) की पहचान बताते हुए कहा था कि ‘आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है।’ इसके बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ( Congress ) पीएम मोदी पर हमलावर हो गई थी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो