scriptPoisonous water of 10 districts of MP | जहरीला हुआ 10 जिलों का पानी, भूजल में घुला खतरनाक रेडियोएक्टिव यूरेनियम | Patrika News

जहरीला हुआ 10 जिलों का पानी, भूजल में घुला खतरनाक रेडियोएक्टिव यूरेनियम

locationभोपालPublished: Feb 11, 2023 02:53:50 pm

Submitted by:

deepak deewan

केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा, ग्वालियर के घाटीगांव में सबसे ज्यादा मिला खतरनाक रसायनिक तत्व, प्रदेश में 10 जिलों के भूजल में घुला रेडियोएक्टिव तत्व यूरेनियम

poisinedmpwater.png
केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट में खुलासा

सुनील मिश्रा, भोपाल. मध्यप्रदेश के कई जिलों में भूजल जहरीला हो गया है. प्रदेश में भूजल में अभी तक फ्लोराइड, फॉस्फेट आदि का प्रदूषण मिला था, लेकिन अब 10 जिलों में रेडियोएक्टिव प्रदूषण ने सभी को परेशान कर दिया है। यहां के भूजल में यूरेनियम की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई है। यूरेनियम का सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्वालियर के घाटीगांव, सिवनी और बैतूल जिलों में पाया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार यूरेनियम मिश्रित पानी लगातार पीने से किडनी, लिवर संबंधी बीमारियों के साथ कैंसर का भी खतरा बढ़ता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.